Monday, September 17, 2018

पर तुम डरना मत...मुकाबला करना

माना तुम दुनिया से अलग हो,
तुम्हे सब पसंद ना आये,
तुम्हे सब पसंद ना करे
पर तुम मुस्कुराना
यही तुम्हारी ताकत है.
पहले वह तुम पर हसेंगे
तुमसे ढेरो सवाल करेंगे
ऐसे सवाल जो तुम्हे सही नहीं लगेंगे...
चुभेंगे और जलाएंगे,
तोड़ेंगे और तरपायेंगे.
पर तुम डरना मत
मुकाबला करना
उनके सवालो से ज्यादा अपने आप पे भरोसा रखना
वह नजरे झुक जाएगी जो तुम्हे सवाल पूछ बैठे
तुम क्या हो और क्यों हो यह जानने का हक़ सिर्फ तुम्हे है
पर तुम डरना मत
अपनी पहचान बनाना
और दिखा देना
उन आँखों को अपनी आँखे जो आज अंधी हो चुकी है
शायद उनसे बड़ा बदनसीब आज कोई और न होगा
मुकाबला करना
और फिर तुम हसना
जी खोलके उनके ऊपर
पर उनसे सवाल मत करना
उनके पास खुद की आबरू नहीं बची है अभी
तुम्हे पर्दानशीं करके खुद अंधे बन चुके है
तुम जरूर हसना
क्योकि अब वक़्त तुम्हारा है
सिर्फ तुम्हारा
इसे कोई छीन नहीं सकता
कोई भी नहीं.
==== प्रसेनजित सरकार=====

No comments:

Post a Comment