Friday, January 17, 2014

हा... बहुत याद आओगे.

तुम याद आओगे... फिर से
वही भीगी बर्सात मे
वही चांद्नी रात मे
वही पहली मुलाकात मे

चलो बान्ध के काफिला
चले फिर कहि सिल्सिला
यूही मिलते अगर रहो हम से...

कहे भी तोह हम क्या कहे
रुके भी तोह रुक ना सके
नही जीना अलग हमे तुम से...

तुम याद आओगे... फिर से
किसी बरसो पुरानी रीत मे
कोइ सुरमयी संगीत मे
मेरे प्यार की जीत मे

रहे ना कोइ फासला
मिले हमे येह हौसला
कहे दिल की बात फिर से....

तुम याद आओगे...
हा...बहुत याद आओगे.
Photo Credits: Suprotim Roy
Model: Nitu Mehra


No comments:

Post a Comment